बांस डिपो परिसर में अशोक के पौधे (Ashoka Plant) लगाए

बांस डिपो परिसर में अशोक के पौधे (Ashoka Plant) लगाए

इटारसी। युवा मांझी समाज संगठन ने भुजरिया (Bhujaria) पर्व पर यहां बांस डिपो सूरजगंज (Surajganj) परिसर में पौधारोपण (Plantation) कर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया। युवा मांझी समाज संगठन ने मंगलवार को बांस डिपो क्षेत्रीय टाईगर स्टाइक वन विभाग डॉग स्क्वाड आफिस सूरजगंज मं सुबह 11 बजे भुजरिया पर्व पर पौधरोपण किया। वन विभाग डॉग स्क्वाड सहप्रभारी शिवराम (Shivram, Forest Department Dog Squad) की उपस्थिति में संगठन अध्यक्ष रोहित रायकवार, रजत रायकवार, अजय रायकवार, संतोष रायकवार, प्रहलाद रायकवार, संगठन संरक्षक मोहन रायकवार ने अशोक के पौधे लगाये।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!