इटारसी। मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) द्वारा बाजार खुलने और बंद होने तथा शनिवार का लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होने संंबंधी बयान के बाद यहां व्यापारियों में हर्ष है। प्रदेश के गृह विभाग के इस निर्णय से व्यापारियों को अवगत कराने के लिए स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार को दोपहर 1 बजे एक मीटिंग बुलायी है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सतीश राय (Satish Rai, SDM Itarsi) ने कहा कि कल 1 बजे मीटिंग कृषि उपज मंडी में है, इसमें ही निर्णय लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी। फिलहाल उन्होंने कल की मीटिंग तक इंतजार करने को कहा है। बता दें कि प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि शनिवार को अब बाजार बंद नहीं कराया जाएगा। रात का कर्फ्यू (Curfew) जो 8 बजे से लागू था, उसे 10 बजे से कर दिया है। होटल और रेस्ट्रॉ रात 10 बजे तक खुल सकेंगे। अब कर्फ्यू (Curfew) रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा। इस घोषणा के बाद से शहर के व्यापारियों में हर्ष की लहर है।