
बाजार खुलने की अवधि एक घंटा बढ़ी
इटारसी। शहर के बाजार खुलने की अवधि (Itarsi Market Open Time)प्रशासन ने एक घंटा और बढ़ा दी है। पिछले दिनों विधायक (MLA Hoshangabad Dr. Sitasaran Sharma) ने समीक्षा बैठक में बाजार खुलने की अवधि बढ़ाने को कहा था, तब एसडीएम (SDM Itarsi Satish Rai) ने दो दिन में निर्णय लेकर इस पर अमल करने के लिए आश्वस्त किया था। बुधवार से प्रशासन ने एक घंटे की अवधि बढ़ा दी है और अब बाजार शाम 6 बजे के स्थान पर 7 बजे तक खुला रहेगा। आज से ही व्यापारियों ने इस पर अमल भी शुरु कर दिया है। हालांकि प्रशासन बाजार में ध्यान नहीं दे रहा है, कुछ दुकानें तो निर्धारित अवधि से अधिक पहले ही खुल रही हैं।
बुधवार से बाजार खोलने का समय सुबह 8 से शाम 7 बजे तक हो गया है। यानी अब कुल 11 घंटे शहर के बाजार खुले रहेंगे। प्रशासन ने बाजार की समय अवधि बढ़ाने की मुनादी भी करा दी है और सोशल मीडिया पर भी इसका प्रचार होने से व्यापारियों ने खुशी जतायी है। बता दें कि दो दिन पूर्व विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Hoshangabad Dr. Sitasaran Sharma) ने समीक्षा बैठक में बाजार की समय अवधि बढ़ाने को एसडीएम सतीश राय (SDM Itarsi Satish Rai) से कहा था। श्री राय (SDM Itarsi) ने कहा था कि वे पुलिस के साथ मीटिंग करके इसके आदेश निकालेंगे और उस पर अमल करायेंगे। बुधवार से इस पर अमल शुरु हो गया है।