बाढ़ राहत संचालन समिति का गठन
बाढ़ राहत संचालन समिति का गठन
इटारसी। नगर पालिका परिषद ने बाढ़ आपदा के समय अपनायी जाने वाली प्रक्रिया के अंतर्गत एक समिति का गठन किया है। यह समिति बाढ़ आपदा के समय अपनायी जाने वाली प्रक्रिया के अंतर्गत कलेक्टर के निर्देश पर गठित की गई है। समिति में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश दुबे, वार्ड प्रभारी के तौर पर यज्ञदत्त गौर, राकेश जाधव जसबीर सिंघ छाबड़ा, टीआई भूपेन्द्र सिंह मौर्य स्वास्थ्य अधिकारी सुनील कुमार तिवारी और स्वास्थ्य निरीक्षक आरके तिवारी को शामिल किया है।