बाढ़ से बचाने वर्षा पूर्व नाले-नालियों की सफाई

इटारसी। बारिश में नाले-नालियों का मलबा पानी के बहाव में रुकावट न बने, इसके लिए हर वर्ष गर्मियों से ही नगर पालिका सभी छोटे-बड़े नाले-नालियों की सफाई करती है। मानसून आने में करीब डेढ़ माह का वक्त है, और नगर पालिका ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। पिछले एक पखवाड़े से चल रहे सफाई कार्य के अंतर्गत शुक्रवार को सिविल अस्पताल के पीछे वाले नाले की सफाई की गई है।
बारिश में शहर में बाढ़ की स्थिति न बने और तेज वर्षा के बाद पानी नाले और नालियों से होकर तेजी से निकल जाए, इसके लिए हर वर्ष नगर पालिका वर्षापूर्व नाले और नालियों की सफाई कराती है। पिछले एक पखवाड़े से नगर पालिका का सफाई विभाग शहर के बड़े नालों की सफाई में जुटा है। पुलिस थाने से एमजीएम कालेज, सूरजगंज से एमजीएम कालेज, विश्वनाथ टाकीज से सूरजगंज, सिविल अस्पताल के पीछे, मालवीयगंज में मुंबई वालों की चाल के पास, सूरजगंज से सोनासांवरी नाका, रेलवे स्टेशन से सूरजगंज चौराह, एमजीएम कालेज से न्यास कालोनी बायपास तक के नालों की हर वर्ष सफाई होती है। इसके अलावा वार्डों में स्थित नालियों की भी सफाई होती है। शुक्रवार को नगर पालिका के सफाई अमले ने सिविल अस्पताल के पीछे के नाले की सफाई करायी।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!