पमरे यूनियन के महामंत्री ने रेलकर्मियों से किया वादा
इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने कहा है कि जल्द ही बारह बंगले का रेलवे अस्पताल खुलवाया जाएगा। इसके लिए यूनियन प्रशासन को जगाने का कार्य करेगी। इस अस्पताल में डाक्टर नहीं रहते हैं और कर्मचारी तथा उनके परिवार परेशान होते रहते हैं। इसके साथ ही अनुकंपा नियुक्ति पर बच्चों को उसी स्टेशन व स्थान पर पदस्थ किया जाएगा ऐसे नियम मुख्यालय से जारी हो चुके हैं।
श्री गालव जबलपुर से भोपाल जाते वक्त कुछ देर यहां रुके तथा यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों को संबोधित किया। उनके जनशताब्दी से यहां पहुंचने पर इटारसी की चारों शाखाओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान कार्यवाहक अध्यक्ष केके शुक्ला, जावेद खान, एमके अग्रवाल, तरुण शुक्ला, घनश्याम दुगाया, मनोज रैकवार, संतोष शुक्ला, मनोज जोसफ, सुरेश धूरिया, परमजीत शर्मा, आकाश यादव, मुबारक अली, आरके राजोरिया, गौरव कौशिक, रविन्द्र चौधरी, मुकेश सारवान, हरिशंकर साहू, महेश लिंगायत, बाबूलाल कैथवास, यशवंत सिंह सहित दर्जनों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष टीके गौतम, सचिव फिलिप ओमन भी भोपाल से इटारसी पहुंचे थे। प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने बताया कि 18 एवं 19 को भोपाल में होने वाली मीटिंग में इटारसी से हजारों युवा रेलकर्मी पहुंचेंगे और खुले अधिवेशन को सफल बनाएगे।
बारह बंगले का अस्पताल खुलवाएंगे
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







