बारह वर्ष से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार
इटारसी। सिटी पुलिस ने विगत 12 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। एसपी एमएल छारी ने स्थायी वारंटी के तामीली के लिए निर्देश दिये हैं।
एसपी एमएल छारी के निर्देश पर लंबित स्थाई वारंट गिरफ्तारी, वारंट के तामली हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इन निर्देशों के पालन में एसडीओपी उमेश द्विवेदी, थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना इटारसी के सहायक उपनिरीक्षक चंद्रशेखर पाराशर, आरक्षक गुलशन कुमार, आनंद कुशवाह, रविन्द्र यादव ने स्थाई वारंटी रमेश पिता कैलाश सोनी, निवासी दीवान कालोनी इटारसी को प्रखर सूचना की तस्दीक करते भोपाल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।