बालमेला : लगाए लजीज व्यंजनों के स्टाल्स
इटारसी। मां नर्मदा स्कूल एवं मां नर्मदा कालेज में आज लगे बाल मेले में खानपान एवं गेम्स के स्टाल्स लगाए गए। मेले में स्कूल एवं कालेज के विद्यार्थियों ने हस्तनिर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगायी थी। मेले में बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन भी मेले में उपलब्ध कराए गए थे।
मां नर्मदा स्कूल एवं कालेज के कैंपस में लगे बाल मेले में न सिर्फ बच्चों ने बल्कि उनके पालकों ने भी विभिन्न खानपान और मनोरंजन के स्टाल लगाए थे। मेले में विशेष से बच्चों के लिए बग्गी की सवारी, घुड़सवारी और म्युजिकल डांस की व्यवस्था की गई थी। मेले का एक हिस्सा सेल्फी पाइंट के लिए था जिसमें बच्चों ने सेल्फी का आनंद लिया।
बालमेला के उद्घाटन अवसर पर संचालक दीपक अग्रवाल, श्रीमती अनिता अग्रवाल, प्राचार्य लक्ष्मी पस्टारिया, विजय अग्रवाल, शैलेन्द्र गौर, धर्मेन्द्र रणसूरमा, शाईनी जार्ज, शहनाज नजमी, राखी झांझोट, संतोष यादव, नमन साहनी, विनिता जार्ज, रश्मि दीक्षित, खुशबू श्रीवास, रोहणी मालवीय, सोनम पटवा सहित स्टाफ के अनेक सदस्य उपस्थित थे।