बालाजी ग्रुप ने किया भंडारा

इटारसी। नगर के धार्मिक स्थल स्वप्नेश्वर हनुमान मंदिर में रविवार को तिरुपति बालाजी मंदिर का दरबार सजाया गया। यहां बालाजी ग्रुप के सदस्यों ने हवन, पूजन, भजन के साथ ही केले के पत्ते में भगवान बालाजी को भोग लगाया और भंडारा आयोजित किया।
जय गोविंदा, जय गोविंदा, विश्व परमेश्वरा, जय गोविंदा। दक्षिण भारत के धार्मिक स्थल तिरुपति बालाजी मंदिर में गूंजने वाला यह घोष ईंटा और रस्सी के शहर इटारसी में भी रविवार को जमकर गूंजा। यहां श्री स्वप्नेश्वर हनुमान मंदिर में तिरुपति दर्शन समिति इटारसी द्वारा भगवान बालाजी की आराधना का संगीतमय आयोजन किया जिसमें जिलेभर के बालाजी भक्त शामिल हुए। सर्वप्रथम बालाजी का हवन किया गया। उसके पश्चात विद्वान ब्राह्मण श्री भार्गव ने मधुर भजन प्रस्तुत किए। हवन के यजमान एवं बालाजी ग्रुप के सदस्य दीपक सोनी आदि ने भगवान बालाजी का प्रसिद्ध भजन गोविंदा प्रस्तुत किया तो मंदिर में मौजूद सभी बालाजी भक्त भक्ति में झूम उठे। पूरे मंदिर परिसर में जय गोविंदा का जयघोष गूंज उठा। हवन और भजन के पश्चात महाआरती की गई। यह आरती भी दक्षिण भारतीय संस्कृति में हुई।
आरती एवं पुष्पांजलि के पश्चात कन्या भोज के साथ भंडारा शुरु किया। यह भंडारा भी हूबहू तिरुपति बालाजी जैसा ही हुआ। इसके लिए सैंकड़ों केले के पत्ते बुलाए गए थे जिन्हें आयोजन समिति के सदस्यों ने स्वयं छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर भक्तों को दाल चावल और खीर का प्रसाद खिलाया। आयोजन को लेकर तिरुपति दर्शन यात्रा समिति के संयोजक कैलाश चौरे एवं मुकेश पटेल ने बताया कि भगवान बालाजी का तिरुपतिधाम विश्व प्रसिद्ध स्थल है, अत: उसकी ख्याति नर्मदांचल में भी गूंजती रहे बस यही प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि यह समिति हर वर्ष होली के त्योहार पर इटारसी होशंगाबाद से सैंकड़ों श्रद्धालुओं को भगवान बालाजी के दर्शन हेतु तिरुपति की यात्रा कराती है।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!