
बाल श्रमिक की तलाश में आयी टीम ने दी समझाईश
इटारसी। शहर की होटलों सहित अन्य संस्थानों पर बाल मजदूरों को तलाशने आज गुरुवार को बाल कल्याण समिति, विशेष बाल पुलिस इकाई, बाल संरक्षण इकाई ने संयुक्त रूप से प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। बाल नशा, भिक्षावृत्ति, बालश्रम उन्मूलन अभियान के अंतर्गत प्रमुख बाजार, रेलवे स्टेशन पर बालश्रमिकों की तलाश की गई। इस दौरान जो बच्चे काम करते हुए मिले, उन प्रतिष्ठान के संचालकों और बाल श्रमिकों से बातचीत करके समझाईश भी दी गई।
निरीक्षण करने निकली टीम में बाल कल्याण समिति के सदस्य देवदत्त गौर, श्रीमती अनिता जाट, ताराकांत झा, एसजेपीयू से विजय सिंह रघुवंशी, रेवाशंकर साहू, शोभा धुर्वे, ललिता मेहरा, बाल संरक्षण इकाई से विजय चौहान, आशु पटेल, चाइल्ड लाइन से अंकित बांके शामिल थे। अभियान में बच्चों और उनके अभिभवकों को समझाइश दी गई। अभियान रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मुख्य बाजार में चलाया गया।