बनखेड़ी। भीषण गर्मी मे बिजली की आंखमिचौली से नगरवासी परेशान हैं। सरकार के आदेश का क्षेत्र के बिजली विभाग पर कोई असर नही दिखता नजर आ रहा है। बिजली की आवाजाही के चलते लोगो का जीना मुश्किल हो गया है। प्रदेश सरकार के फरमान के बाबजूद बिजली विभाग का रवैया बदलता नजर नहीं आ रहा है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश के बाद ऐसा लगा की अब विभाग के अधिकारी चेत जायँगे लेकिन क्षेत्र का विभाग अपनी मनमर्जी पर उतारू है। लगातार बढ़ती गर्मी के बीच बिजली की आंखमिचोली से आमजन परेशान हैं। कभी 10 मिनट तो कभी 20 मिनट के लिए लाइट काटी जा रही है। ऐसी तेज गर्मी में दिन में हो रही बार बार कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।
इनका कहना है…!
विद्युत कटौती अक्सर दोपहर व रात को की जा रही है, जिस कारण लोग भारी गर्मी और मच्छरों के प्रकोप से परेशान हैं।
कपिल चौकसे, स्थानीय युवा
विद्युत की कटौती उसी समय की जाती है जब कुछ गड़बड़ी होती है अन्यथा विद्युत सप्लाई निरंतर रूप से चालू रहती है।
गगन पाठक, जेई विद्युत विभाग
बिजली की आँख मिचौली से बढ़ी परेशानी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com








