बिजली विभाग ने बीएसएनएल का कनेक्शन काटा
इटारसी। मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने बुधवार को भारत संचार निगम लिमिटेड के पुराने आफिस का बिजली कनेक्शन काट दिया है। बताया जाता है कि बीएसएनएल पर बिजली विभाग का करीब 80 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया है। बिजली विभाग ने बिल भुगतान के लिए पत्रचार किया था। लेकिन, कोई जवाब नहीं मिलने पर अंतत: कनेक्शन काटने का निर्णय लिया और शाम को आफिस का कनेक्शन काट दिया है।
बिजली विभाग के शहर प्रबंधक डेलन पटेल ने बताया कि भारत संचार निगम के रेस्ट हाउस के सामने स्थित दफ्तर का करीब अस्सी हजार रुपए का लगभग चार माह का बिल बकाया था। पूर्व में भी बिल बकाया होने पर पत्राचार करते थे तो बीएसएनएल प्रबंधक कुछ बिल जमा कर देता था। पिछले आठ माह से ऐसा ही चल रहा था और अधिकारी कुछ न कुछ राशि जमा कर देते थे। लेकिन, अब पत्राचार के बावजूद राशि नहीं आयी तो विद्युत कनेक्शन विच्छेद करने का निर्णय लिया और आफिस का कनेक्शन काट दिया है।