बिना अनुमति छत पर हो रहा निर्माण तोड़ा
अनुमति कुछ, काम कुछ हो रहा था
अनुमति कुछ, काम कुछ हो रहा था
इटारसी। जवाहर बाज़ार में मुख्य रोड पर जयस्तंभ के पास एक दुकान की छत पर बिना अनुमति हो रहा निर्माण नगर पालिका के अतिक्रमण विरोधी अमले ने आज सुबह तोड़ दिया। सीएमओ ने दो दिन में यह अतिक्रमण स्वयं तोड़ लेने के लिए संबंधित दुकानदार को कहा था। बावजूद इसके निर्माण नहीं तोड़ा तो आज सुबह सीएमओ सुरेश दुबे के नेतृत्व में नपा के अमले ने जाकर इसे तोड़ दिया।
सुबह करीब 10:30 बजे सीएमओ के साथ अतिक्रमण अमला प्रभारी आरके तिवारी पहुंचे और कर्मचारियों से निर्माण कार्य की सेंटिंग हटवायी। इस दौरान दोपहर में सूचना मिलने पर दवा दुकान वर्धमान मेडिकल के संचालक ने आकर विवाद करना शुरु किया और अभद्रता शुरु की। उन्होंने नपा के कर्मचारियों से अभद्रता करते हुए देख लेने की धमकियां देना शुरु कर दिया था। लेकिन नपा के अमले ने उनकी एक न सुनी और अतिक्रमण तोडऩा जारी रखा।
अनुमति कुछ, काम कुछ हो रहा था
सीएमओ सुरेश दुबे ने आज अटल पार्क के पास लगी गन्ने की चर्खियों का भी निरीक्षण किया। यहां फ्रेन्ड्स स्कूल तिराहे पर एक दुकान संचालक ने गन्ने की चर्खी के लिए नपा में राशि जमा की, लेकिन वहां गन्ने के रस के साथ ही आईसक्रीम भी बेची जा रही थी। वहां बिजली भी अवैध रूप से जलायी जा रही थी, इसकी सूचना बिजली विभाग को देकर आईसक्रीम का फ्रीज़र हटवाया गया।