बिना लायसेंस पटाखा बेचते तीन को पकड़ा
होशंगाबाद। पुलिस ने बिना लायसेंस पटाखों की बिक्री करते हुए तीन लोगों को के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इनके पास से बड़ी मात्रा में पटाखों का स्टॉक जब्त किया गया है।
एसडीओपी मोहन सारबान ने बताया कि तहसीलदार शैलैन्द्र बढ़ोनिया, टीआई देहात दिनेश सिंह चौहान और एसआई सरवेन्द्र धुर्वे थाना कोतवाली एवं देहात होशंगाबाद के स्टाफ़ द्वारा बिना लायसेन्स फटाखा विक्रय करते पाया जाने पर इमरान खान उर्फ कल्लू पुत्र बाबर खान, फ़ारूख खान पुत्र लतीफ़ खान और फ़ैज़ खान पुत्र लतीफ़ खान सभी निवासी बालागंज होशंगाबाद के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।