बीस की फुल्की खायी, 40 रुपए ले लिए, मांगे तो मारा
इटारसी। नीमवाड़ा स्थित एक चाट की दुकान से रैसलपुर निवासी एक व्यक्ति ने शनिवार को फुल्की खायी थी। चाट दुकान संचालक ने उससे चालीस रुपए ले लिए थे। दूसरे दिन युवक फिर चाट की दुकान पर आया और कहा कि उसने बीस की फुल्की खायी थी, तुमने चालीस रुपए ले लिए। उसने बीस रुपए वापस मांगे तो दुकान संचालक और उसके कर्मचारी ने युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी।
एएसआई संजय रघुवंशी के अनुसार रैसलपुर निवासी पप्पू कहार ने शनिवार को नीमवाड़ा स्थित आगरा चाट भंडार से फुल्की खायी थी। रविवार को पप्पू पुन: दुकान पर पहुंचा और उसने दुकान संचालक अनिल राठौर से कहा कि कल उसने बीस रुपए की फुल्की खायी थी, और तुमने मुझसे चालीस रुपए ले लिए। उसने शेष बीस रुपए मांगे तो अनिल राठौर और उसके कर्मचारी कमल कुशवाह ने मिलकर पप्पू के साथ बुरी तरह से मारपीट की। घटना में पप्पू के सिर में गंभीर चोट आयी है, उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। पप्पू की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।