बूढ़ी माता मंदिर Shri Budimata Mandir में जलेंगे 101 दीपक

बूढ़ी माता मंदिर Shri Budimata Mandir में जलेंगे 101 दीपक

इटारसी। जब अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भव्य मंदिर का भूमिपूजन होगा, श्री श्री बूढ़ी माता मंदिर (Shri Budimata Mandir) मालवीय गंज में भी माता जी की आरती के बाद 101 दीपक जलाए जाएंगे।मंदिर समिति के सचिव जगदीश मालवीय (Jagdish Malviya) ने बताया कि अयोध्या (Ayodhaya) में श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के कार्यक्रम के उपलक्ष्य में शाम को माता जी की आरती के बाद 101 दीपक जलाए जाएंगे एवं दोपहर को हनुमान चालीसा एवं सुंदर कांड (Hanuman Chalisa and Sundar Kand) का पाठ कार्यक्रम 11 बजे से होगा।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!