बेईमानी से कमाया धन, भगवान स्वीकार नहीं करते : तिवारी

इटारसी। श्री हनुमानधाम मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा का श्रवण करने पहुंच रहे हैं। कथा के छटवे दिन श्रोताओं को श्री कृष्ण के हरपाल प्रसंग की कथा सुनाई गई।
श्री हनुमानधाम मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में प्रवचनकर्ता पंडित नरेन्द्र तिवारी ने श्रद्धालुओं को कहा कि संसार में भक्ति तो सभी करते हैं, लेकिन स्वीकार वही भक्ति होती है जो सत्य और निष्ठा से की जाती है। उन्होंने कहा कि भगवान की भक्ति के लिए होने वाले आयोजन में उनके मठ-मंदिरों में दानराशि अर्पण करने के लिए आप और हम जिस धन का उपयोग करते हैं, वह धन ईमानदारी से कमाया हुआ होना चाहिए। बेईमानी से कमाये धन को भगवान भी स्वीकार नहीं करते हैं। श्रीमद भागवत कथा के दौरान पंडित नरेन्द्र तिवारी एवं उनकी संगीत मंडली ने अनेक भजन भी प्रस्तुत किये जिसमें भक्त झूम उठे। कथा का समापन 7 जून को महाआरती और प्रसाद वितरण से होगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!