बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित

इटारसी। महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ द्वारा किया गया है। आज की थीम ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ पर राशि खाड़े व अपर्णा शुक्ला ने बेटी व माँ पर स्वरचित प्रस्तुति व सुमधुर गायन किया। इसमें समाजसेवी श्रीमती वंदना ओझा, समाजसेवी व पूर्व पार्षद श्रीमती नलिनी मेहरा तथा श्रीमती अंजना उपाध्याय, श्रीमती राखी उपाध्याय उपस्थित रहे। डा. अर्चना शर्मा (महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ प्रभारी) ने कार्यक्रम की रूपरेखा व मेहमानों का परिचय दिया एवं कार्यक्रम का संचालन कु. सुषमा सागर ने किया। श्रीमती नलिनी मेहरा ने बेटियों के लिये चलाए जा रहे शासकीय योजनाओं की जानकारी दी एवं महिलाओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में भागीदारी बताई। श्रीमती वंदना ओझा जी ने सामाजिक कार्यो व महिलाओं की सामाजिक स्थिति व बेटियों का योगदान बताया। श्रीमती अंजना उपाध्याय व श्रीमती राखी उपाध्याय की कार्यक्रम में उपस्थिति सराहनीय रही। प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. आर.के. तिवारी, जनभागीदारी अध्यक्ष राजकुमार केलू उपाध्याय व डा. राकेश मेहता, डा. अरविन्द शर्मा, डा. ओ.पी. शर्मा, डा. सूसन मनोहर, श्रीमती नयना यादव, डा. मीरा यादव, डा. नीलिमा तिवारी, डा. संतोष अहिरवार, सचिन, प्रषांत पाण्डे, पंकज राठौर व श्रीमती किरन दुबे एवं समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!