बेपटरी हुआ मालगाड़ी का डिब्बा
इटारसी। बीती रात श्री हनुमानधाम मंदिर के पास होशंगाबाद प्रतिभूति कागज कारखाना से कागज की खेप लेकर आ रही दो डिब्बों की मालगाड़ी का एक डिब्बा बेपटरी हो गया। हालांकि इससे रेल यातायात पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा था। बताया जाता है कि इस बोगी में होशंगाबाद से नोटों का पेपर लोड किया गया था। यह माल गाड़ी सिर्फ दो कोचों की थी। इसे किसी अन्य मालगाड़ी में लगकर नासिक जाना था।
रविवार रात्रि ओवर ब्रिज के नीचे श्री हनुमानधाम मंदिर के पास 102 सन सिग्नल के पास होशंगाबाद से इटारसी आई मालगाड़ी जो दो कोचों की थी, उसका एक डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया था। मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरने के बाद अप एवं डाउन ट्रैक पर यातायात सुचारू था। बताया जाता है कि उक्त दोनों ही मालगाड़ी के डिब्बों में होशंगाबाद पेपर मिल से करंसी पेपर भरे गए थे। यह दोनों कोच इटारसी में शटिंग किए जा रहे थे और सोमवार को किसी ट्रेन में इन कोचों को जोड़कर नासिक भेजा जाना था।