इटारसी। भारतीय सिंधु सभा शाखा इटारसी (Bharatiya Sindhu Sabha Branch Itarsi) ने सिंधी समाज में बेस्ट गणेशा प्रतियोगिता (Best Ganesha Competition) का आयोजन किया। इसमें 46 प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल हुए थे जिसमें निर्णायक कमेटी के जीतू सोनी (Jeetu Soni) ने 12 का चयन किया।
सिंधी कॉलोनी में प्रथम पुरस्कार सिमरन रायचंदानी, द्वितीय सम्यक फुलवानी, तृतीय हर्ष चेलानी, चतुर्थ दीपक चंदवानी, पंचम मिताश मेघानी और विशेष पुरस्कार भूमि सीमा नागदेव को मिला। सिंधी कॉलोनी के बाहर प्रथम पुरस्कार सौरभ शिवनानी, द्वितीय आर्यन दीपक मिहानी, तृतीय मनीष सेतपालानी, चतुर्थ सिमरन नवलानी, पंचम शालिनी नवलानी एवं विशेष पुरस्कार वंशिका जैकी मिहानी को दिए।
इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी, महामंत्री देवानंद लखानी, सदस्य भीकम शिवनानी, श्रीचंद चावला, युवा शाखा के महामंत्री मुकेश खुरानी, कोषाध्यक्ष गौरव फुलवानी उपस्थित थे। बाकी 34 प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।