इटारसी। पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा से आज दोपहर एक अज्ञात चोर महिला कर्मचारी का बैग ले भागा। घटना के वक्त महिला टॉयलेट गई थी। घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की बतायी जा रही है। कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा सिंगल विन्डो में कार्यरत सालिया कुरैशी पति असलम खान, 28 वर्ष, निवासी न्यास कालोनी दोपहर अपनी कुर्सी से उठकर टॉयलेट गई थी। उनका बैग कम्प्यूटर के सीपीयू पर रखा था जिसे कोई अज्ञात उठा ले गया। पर्स में उनका मोबाइल वोटर आईडी, ड्रायविंग लायसेंस सहित करीब 27 हजार रुपए का सामान थो जो चोरी हो गया।
बैंककर्मी का बैग ले भागा अज्ञात चोर
For Feedback - info[@]narmadanchal.com








