- हर पल, हर जगह बैंकिंग-अब आपके साथ आपके हाथ
- चलें जमाने के साथ-अपनायें डिजिटल बैंकिंग सुरक्षा के साथ
- उपभोक्ताओं ने जाने सुरक्षित बैंकिंग के टिप्स कार्यशाला में
- बैंक प्रणाली को समझाने आरबीआई कार्यशाला
इटारसी। हर पल, हर जगह, आपकी बैंकिंग, अब तो आ गई है डिजिटल बैंकिंग। इसके साथ ही बैंक का बड़ा सा भवन अब समा गया है, आपकी हथेली में मोबाईल बैंकिंग के रूप में। यह बात राजेश पाराशर ने भारतीय रिजर्व बैंक के जमाकर्ता शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कही। कार्यशाला का आयोजन जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यशाला में मुख्य रिसोर्स पर्सन के रूप में केएम दुबे ने बताया कि अपनी बचत का पैसा बैंक में ही क्यों रखा जाना चाहिये, नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कम्पनी क्या हैं, डिपोजिट एकाउंट के कितने प्रकार हो सकते हैं। उन्होंने लॉकर सुविधा, लोन के विभिन्न प्रकार जैसे किसान लोन, एजुकेशन लोन, होमलोन की जानकारी दी।

नर्मदापुरम संभाग के सर्टिफाईड फाइनेंसियल प्लानर अनिल कुमार साहू ने कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के रूप में वित्तीय जागरूकता के लिये भारतीय रिजर्व बैंक के जमाकर्ता शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम, फिक्स्ड डिपाजिट, रिकरिंग डिपाजिट, करेंट एकाउंट, बेसिक सेविंग बैंक डिपाजिट, एफडी और आरडी खातों पर टैक्स देनदारी, बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केवाइसी को बोझ न समझें। कार्यशाला में भोपाल से आमंत्रित एस पुरोहित ने रिसोर्स पर्सन के रूप में कहा कि आजकल जैसे ही आप मोबाईल पर कोई नम्बर डायल करते हैं, तो एक वैधानिक चेतावनी सुनाई पड़ती है। इसे इग्नोर करना आपको भविष्य में नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि साइबर ठग आपकी एक छोटी सी लापरवाही का इंतजार कर रहे होते हैं। साइबर ठगी का शिकार का शिक्षा से कोई संबंध नहीं है, अनेक उच्च शिक्षित भी इनके छलावे में आ जाते हैं। उन्होंने विभिन्न प्रकार के फ्रॉड जैसे फिशिंग, लॉटरी, मनी म्यूल्स के बारे में सतर्क किया।

प्रतिभागियों को पपेट शो तथा मेजिक शो के माध्यम से वित्तीय जागरूक करने एम एस नरवरिया ने प्रतिभागियों के साथ गतिविधियां की। प्रतिभागियों को रोचक तरीके से वित्तीय जागरूकता का संदेश देने कई खेलों का आयोजन किया गया। सांपसीढ़ी का संचालन हरीश चौधरी ने किया। सही जोड़ी बनाने के खेल को कैलाश पटैल ने करवाया। राजेश पाराशर ने बताया कि कार्यशाला में बैंक खाते में नामिनेशन डीईए फंड डिजिटल बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, एमएसएमई लोन, शासकीय योजनायें जैसे गैस सब्सिडी, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, अटलपेंशन योजना, दीनदयाल अंतोदय योजना की भी जानकारी दी गई। कार्यशाला का आयोजन ग्राम मोरपानी, डांडीवाड़ा, सहेली में किया गया।