बैठक : जूनियर नेशनल ट्रायल के लिए फंड जुटाने पर चर्चा

इटारसी। आगामी दिनों में होने वाले इंटर डिस्ट्रिक्ट हॉकी ट्रायल की रूपरेखा तैयार करने और आयोजन की तैयारी के लिए जिला हॉकी संघ की एक बैठक रविवार को गांधी वाचनालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी एससी लाल ने की। प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 5 दिसंबर तक गांधी मैदान पर होगा।
इस अवसर पर जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, सचिव कन्हैया गुरयानी, दीपक जेम्स, कार्यकारी अध्यक्ष जयराज सिंह भानू, नगर पालिका के सभापति जसबीर सिंघ छाबड़ा, वरिष्ठ खिलाड़ी दीपसिंह ठाकुर, रविन्द्र जोशी, सर्वजीत सिंह सैनी, राजू हरदुआ, आरिफ खान, अजय बतरा, शेख नियाज, रूबीन खान, मोहम्मद जाफर, निशांत अगस्टीन, मनीष कोलते आदि उपस्थित थे।
बैठक में संघ की सदस्यता संबंधी विषयों पर भी चर्चा करके आगामी माह होने वाले जूनियर नेशनल हॉकी ट्रायल की तैयारियों पर विचार किया गया। सचिव कन्हैया गुरयानी ने बताया कि जूनियर नेशनल के लिए होने वाली अंतर जिला हॉकी प्रतियोगिता के लिए प्रायोजकों की तलाश की जा रही है। अभी तीन प्रायोजकों की स्वीकृति मिल चुकी है। इनमें दो प्रायवेट स्कूल हैं। कोई और प्रायवेट स्कूल इसमें रुचि ले तो वे अध्यक्ष या सचिव से संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही बैठक में संघ की सदस्यता शुल्क पर चर्चा करके सदस्यों से बुधवार 20 नवंबर तक शुल्क जमा करने को कहा है। इस आयोजन में प्रदेश के 20 जिलों की टीमें शहर में आ रही हैं। इनके बीच होने वाले मुकाबले के बाद जूनियर नेशनल के लिए खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। टीमों को ठहराने, भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा करके निर्णय लिये गये।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!