बैठक में बताया, जनरेटिंग कंपनी घाटे से उभरी
प्रमोद गुप्ता
सारणी। भारतीय मजदूर संघ की जबलपुर में हुई बैठक में सारणी प्लांट के उत्पादन की तारीफ की गई। बैठक में वित्तीय सदस्य मनजीत सिंह ने बताया कि प्रबंध संचालक हुई बैठक में प्रमुख रूप से आवासों का किराया चार गुना कम कर पूर्व की तरह सामान्य दर कर करने पर सहमति बनी, थर्ड हायर पे स्केल में विसंगति दूर कर सभी कर्मचारियों को लाभ दिया जाएगा, उच्च शिक्षा प्राप्त कर्मचारियों की पूर्व की तरह विभागीय परीक्षा आयोजित कर योग्यतानुसार पदस्थापना दी जाएगी, वेतन भत्तों में शीघ्र बढ़ोत्तरी की जाएगी।
बैठक में प्रबंध संचालक ने सारनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि जहां हाइड्रल पावर हाउसों से बारिश की कमी के कारण 2 हजार मेगावाट बिजली कम मिल पा रही है , ऐसे में सारनी पॉवर हॉउस ने 800 मेगावाट. बिजली का उत्पादन किया है। बैठक में मानव संसाधन के मुख्य अभियंता, टेक्निकल डायरेक्टर, चचाई , बिरसिंपुर, सिलपरा, सिरमौर, सिंगाजी ताप विद्युत गृह एवं सारनी से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गणेश धोटे, संयुक्त महामंत्री कमल जैन, सचिव साहेबराव पंडाग्रे, उपाध्यक्ष महेशदत्त मालवी उपस्थित रहे ।