बैठक में वार्षिकोत्सव पर चर्चा
इटारसी। गोदड़ीवाला धाम के वार्षिक उत्सव के लिए आज बाबा गोदडी वाला धाम समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया।
गोदड़ीवाला धाम का वार्षिकोत्सव 22 एवं 23 जुलाई को मनाया जाएगा। समिति की बैठक में पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष मोहन मोरवानी विशेष रूप से उपस्थित थे। समिति के सनमुखदास चेलानी ने बताया कि दो दिवसीय वार्षिकोत्सव मनाने पर बैठक में चर्चा की गई तथा सदस्यों ने आयोजन को भव्य रूप से मनाने के संबंध में अपने-अपने विचार रखे।