बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप विजेता सिंधु का सांकेतिक सम्मान
इटारसी। भारत की नेशनल चैंपियन रह चुकी सुश्री पीवी सिंधु के बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने पर उनके सम्मान में प्रज्ञान सीनियर सेकेंडरी स्कूल सनखेड़ा नाका में गर्ल्स बैडमिंटन खिलाडियों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर तथा उन्हें सांकेतिक सम्मान दिया गया। सुश्री सिंधु की इस उपलब्धि का जिक्र करते हुए संचालक महोदय दर्शन तिवारी, प्राचार्य श्रीमती सीसीलया रोज़ मैरी रायली तथा पीटीआई अरविंद रैकवार द्वारा छात्र-छात्राओं को इस खेल में रुचि लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। सुश्री सिंधु की इस उपलब्धि पर सभी खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त था।