
बोलेरो और ऑटो की भिड़ंत में 8 लोग घायल
बनखेड़ी। बनखेड़ी के लंगटा ग्राम के पास दोपहर 12 बजे ऑटो एमपी 20 आर 2301 और बोलेरो एमपी 20 टी 5997में भिड़ंत हुई, जिससे ऑटो पलट गया। ऑटो जुन्हेटा जा रहा था एवं बोलेरो बनखेड़ी की ओर आ रही थी। ऑटो में बैठे 8 लोग घायल हुए। सभी घायलों को बनखेड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां उनका इलाज किया गया।
CATEGORIES होशंगाबाद समाचार