ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन
इटारसी। ब्लॉक किसान कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आज तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपकर ग्रीष्मकालीन मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी करने एवं किसानों की समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर किसान नेता मोहन झलिया, केसला ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेमचंद कश्यप, ब्लाक किसान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नवल किशोर पटेल, राकेश चंदेल, कृष्ण कुमार राजपूत, राकेश चंदेल सहित अनेक किसान नेता उपस्थित थे।
ज्ञापन में किसान कांग्रेस ने मांग की है कि ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीद समर्थन मूल्य पर कराए, इसकी खरीद भावांतर से न हो, गांवों में खेती के लिए पर्याप्त बिजली दी जाए, अघोषित कटौती बंद हो, गांव और शहरों में घरेलू बिजली की अघोषित कटौती बंद हो, बहुत किसानों को चने, गेहूं, उड़द खरीद का पैसा नहीं मिला है, उसे शीघ्र दिलाया जाए, सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों को जो एसटी लोन दिया जाता है वह शीघ्र दिया जाए, खेत पहुंच मार्ग को पंचायतों के माध्यम से ठीक किया जाकर उसका मुरमीकरण किया जाए तथा जिला उद्योग के माध्यम से जिन किसानों ने ट्रैक्टर लिए हैं उनको अभी तक सब्सिडी की राशि नहीं मिली है, ऐसे किसानों को शीघ्र सब्सिडी दी जाए।