बड़ी कार्रवाई, सैकड़ों लीटर अवैध शराब जब्त
बड़ी कार्रवाई, सैकड़ों लीटर अवैध शराब जब्त
इटारसी। आबकारी विभाग ने आज सुबह शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में देसी-विदेशी शराब जब्त की है। कार्यवाही के दौरान 78 लीटर कच्ची शराब,350 नग देशी/विदेशी के और 750 ग्राम महुआ लाहान जप्त किया है। मामलों में विभाग की टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू ने बताया कि सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में आसफाबाद क्षेत्र से गपलोबाई कुचबंदिया से 35 लीटर कच्ची शराब, संजीता बाई कुचबंदिया से 23 लीटर कच्ची शराब, संगीता बाई कुचबंदिया से 15 लीटर कच्ची शराब, सीमा कुचबंदिया नयी गरीबी लाइन से 5 लीटर कच्ची शराब और ज्वाला कुचबंदिया नयी गरीबी लाईन से 350 पाव नग देसी-विदेशी मदिरा जब्त कर धारा 34 (2), 34 (1) क के तहत मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जप्त की गई शराब की कीमत 25 हजार बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों में चार महिला और एक पुरुष है।