इटारसी। भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव के कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे दिन सिंधी सिंगिंग टैलेंट शो का आयोजन किया गया। टैलेंट शो में 7 बच्चों ने भाग लेकर सिंगिंग की प्रस्तुति दी। निर्णायक टीम में इटारसी के सुप्रसिद्ध गायक पंडित आलोक शुक्ला एवं जीतू सोनी थे। साथ में कार्यक्रम के मुख्य कलाकार बुरहानपुर की सुप्रसिद्ध गायिका रोशनी चांदवानी, अकोला शहर से मास्टर तनिष्क वसरानी ने अपनी मधुर आवाज से सबका दिल जीत लिया।

मास्टर तनिष्क वसरानी का नया सिंधी वीडियो सॉन्ग भी इटारसी के कार्यक्रम में रिलीज किया गया। अंत में निर्णायक टीम के पंडित आलोक शुक्ला एवं जीतू सोनी का एवं बाहर से आए दोनों कलाकारों को पूज्य पंचायत सिंधी समाज एव झूलण से समिति द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी उच्च पंचायत सिंधी समाज के प्रवक्ता नरेश गंगलानी द्वारा प्रदान की गई।