भांजियों को छोडऩे जा रहा मामा ट्रेन से गिरा, मौत
इटारसी। बैतूल से बुरहानपुर अपनी भांजियों को छोडऩे से जा रहे युवक की ताकू स्टेशन के पास ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गई। मामले में जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप कर मर्ग कायम किया है।
बैतूल निवासी 23 वर्षीय इमरान पिता उसमान बेग बैतूल से बुरहानपुर अपनी दो भांजियों को उनके घर छोडऩे जा रहा था। नागपुर-भुसावल पैसेंजर से यात्रा करते समय ताकू स्टेशन के पास अज्ञात कारणों से वह ट्रेन से गिर गया। अन्य यात्रियों और रेल्वे स्टाफ ने युवक को ट्रेन से इटारसी स्टेशन लेकर आये। यहा डॉक्टरों ने सिर में चोट लगने के कारण उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में परिजनों को सूचना देने के बाद जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराया एवं परिजनों को सौंप दिया है।
CATEGORIES Narmadanchal
TAGS Hot News