भोपाल मंडल पर चल रहा सफाई अभियान

भोपाल। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में संपूर्ण भारतीय रेल पर 10 अगस्त सोमवार से 16 अगस्त, रविवार तक सफाई अभियान (Cleaning drive) चलाया जाएगा। भोपाल मंडल भी इस सफाई अभियान में हिस्सा ले रहा है। इस अभियान के तहत मंडल के स्टेशनों, कार्यालयों, स्टेशन परिसरों, रेलवे लाइनों के आसपास, सभी डिपो कार्यालयों, गाडिय़ों, रेलवे कॉलोनियों आदि की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर (Divisional Railway Manager Uday Borwankar) ने यात्रियों से अपील की है कि वह इस सफाई अभियान में रेल प्रशासन को सहयोग करें। यात्रा के दौरान साथ में कपड़े का थैला लेकर चलें। प्लास्टिक पन्नियों का उपयोग न करें, डिस्पोजेबल मास्क एवं कचरे को डस्टबिन में ही डालें, इधर उधर ना फेंकें। कचरा इधर उधर फेंकने से गंदगी तो फैलती ही है, साथ ही हमारा पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मियों से भी अपील की है कि वह इस सफाई अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। अपने आसपास की साफ सफाई को बेहतर बनाये रखने में सहयोग करें। स्टेशन परिसर एवं कार्यालयों को नियमित सैनिटाइज करायें। जरूरी ड्यूटी पर तैनात रेल कर्मियों के लिए सैनिटाइजर, मास्क एवं लिक्विड सोप की व्यवस्था की गई है। वह उसका हमेशा उपयोग करें, कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिङ्ग बनाये रखें। कालोनियो में रहने वाले रेलकर्मी एवं उनके परिवारजन कॉलोनियों की साफ सफाई एवं स्वच्छ वातावरण बनाये रखने में सहयोग करे। यदि कोई व्यक्ति रेलवे परिसर में कहीं भी थूकते या गंदगी करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 500 रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।