
मंडल के स्टेशनों पर चलाया किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान
इटारसी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Senior Divisional Commercial Manager) श्रीमती रश्मि बघेल (Mrs. Rashmi Baghel) के निर्देशन में 22 सितंबर 2023 को भोपाल मंडल (Bhopal Division) के भोपाल (Bhopal), इटारसी (Itarsi), हरदा (Harda), विदिशा (Vidisha), बीना (Bina) एवं गुना स्टेशन (Guna Station) पर किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। टिकट चेकिंग स्टाफ (Ticket Checking Staff) एवं आरपीएफ स्टाफ के सहयोग से स्टेशनों के बाहर निकलने वाले रास्ते की घेराबंदी की गई, ताकि कोई भी यात्री बिना जांच के स्टेशन के बाहर न जा सकें। प्रात: 6 बजे से दोपहर 02 बजे तक चलाये गए।
इस किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान भोपाल स्टेशन पर आने-जाने वाली 32 गाडिय़ों के यात्रियों की टिकट जांच के दौरान बिना/अनुचित टिकट एवं बिना बुक किये सामान लेकर यात्रा करने वाले कुल 150 यात्रियों से रुपये 83,840 रुपए बतौर जुर्माना एवं किराया वसूल किया, साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की समझाईश दी। इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पर आने-जाने वाली 17 गाडिय़ों के यात्रियों के टिकट की जांच के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट एवं बिना बुक किये सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के पकड़े गए कुल 218 मामलों से कुल रुपये 1,37,120 रुपए बतौर जुर्माना एवं किराया वसूल किया गया।
हरदा स्टेशन (Harda Station) पर आने-जाने वाली 7 गाडिय़ों के यात्रियों की टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट एवं बिना बुक किये सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के पकड़े कुल 130 मामलों से कुल रुपये 72,130 रुपए बतौर जुर्माना एवं किराया वसूल किया। विदिशा स्टेशन (Vidisha Station) पर आने-जाने वाली 13 गाडिय़ों के यात्रियों की टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट एवं बिना बुक किये सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के पकड़े गए कुल 127 मामलों से कुल रुपये 42,985/ बतौर जुर्माना एवं किराया वसूल किया।
बीना स्टेशन (Bina Station) पर आने-जाने वाली 16 गाडिय़ों के यात्रियों की टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट एवं बिना बुक किये सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के पकड़े गए कुल 142 मामलों से कुल रुपये 70,320 रुपए बतौर जुर्माना एवं किराया वसूल किया गया। गुना स्टेशन (Guna Station) पर आने-जाने वाली 9 गाडिय़ों के यात्रियों की टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट एवं बिना बुक किये सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के पकड़े गए कुल 71 मामलों से कुल रुपये 27,235/ बतौर जुर्माना एवं किराया वसूल किया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्रीमती रश्मि बघेल नें यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, प्रतिक्षा सूची ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट भी यात्रा के लिए अनुमत नहीं है। अत: प्रतीक्षा सूची ई-टिकट अथवा प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें। स्टेशन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है। यात्रा से पूर्व अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।