मंडी अध्यक्ष और सचिव ने लगाई झाड़ू
मंडी अध्यक्ष और सचिव ने लगाई झाड़ू
इटारसी। आज सुबह से कृषि उपज मंडी के गेट से लेकर संपूर्ण परिसर साफ सुथरा नजर आया। आज मंडी परिसर की सफाई के लिए स्वयं अध्यक्ष विक्रम तोमर और सचिव सुनील चौधरी, अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल ने झाड़ू उठा ली। उनके साथ मंडी के अन्य कर्मचारी भी झाड़ू हाथ में लेकर आ गए और सबने मिलकर कुछ ही मिनटों में मंडी गेट से आफिस तक का सारा क्षेत्र साफ-सुथरा कर दिया।
दरअसल, यह सारा काम गांधी जयंती के अवसर पर चल रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत किया गया था। सभी ने मिलकर पहले झाडू़ से संपूर्ण परिसर साफ किया इसके बाद पानी से धुलाई भी कर दी। इससे मंडी परिसर साफ-सुथरा नजर आने लगा।