मंत्रालय में मना आतंकवाद विरोधी दिवस

भोपाल। जनसम्पर्क, विधि विधायी कार्य एवं धार्मिक न्यास व धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने मंगलवार को मंत्रालय स्थित पटेल पार्क में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई। प्रात: 11 बजे सम्पन्न शपथ में अपर मुख्य सचिव प्रेम चन्द्र मीना सहित मंत्रालय तथा विंध्याचल व सतपुड़ा भवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया ।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने शपथ दिलाई
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्ही. एल कान्ता राव ने निर्वाचन सदन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ ली।इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अभिजीत अग्रवाल एवं श्री राजेश कौल उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!