मकान में आग से गीजर, वाशिंग मशीन जले

इटारसी। गर्मियों में अपने घर के इलेक्ट्रिक उपकरणों की समय-समय पर जांच कराते रहें, क्योंकि इनकी जांच में लापरवाही कभी-कभी भारी पड़ सकती है। ऐसा ही एक वाकया गुरुवार को दोपहर में न्यास कालोनी स्थित एक मकान में हुआ जिसमें गीजर से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है।
गुरुवार को दोपहर न्यास कालोनी में बम बाबा दरबार के पास दीपक राय नामक व्यक्ति के मकान के ऊपरी हिस्से में बाथरूम में इलेक्ट्रिक उपकरण में आग लग गयी। पड़ोस की महिला ने जब ऊपरी हिस्से से धुआं उठते देखा तो नीचे परिवार को लोगों को खबर की। उस वक्त परिवार के सदस्य नीचे सो रहे थे। सभी तत्काल ऊपर पहुंचे तो पता चला कि बाथरूम में गीजर और वाशिंग मशीन जल रहे हैं। उन्होंने तत्काल दमकल को खबर की। दमकल कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। यदि देर हो जाती तो आग घर में फैल सकती थी। घटना में केवल गीजर और वाशिंग मशीन जलकर राख हो गये, अन्य सामान सुरक्षित है।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!