मजदूर की मौत पर पौने दो माह बाद मामला दर्ज

मजदूर की मौत पर पौने दो माह बाद मामला दर्ज

इटारसी। इलेक्ट्रिक लोकोशेड नयायार्ड (Locoshed New yard) में डेढ़ माह से भी अधिक समय बाद एक मजदूर की मौत पर पुरानी इटारसी निवासी सुपरवायजर पर मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 जून 2020 को सुबह 11 बजे एसी शेड रेलवे परिसर नयायार्ड में एक मजदूर राजेश (Rajesh) की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गयी थी। जांच में यह बात सामने आयी है कि मजदूर से बिना सुरक्षा इंतजाम के ऊंचाई पर लापरवाही पूर्वक काम कराया जा रहा था जिससे संतुलन बिगडऩे से वह नीचे गिरा और इस घटना में उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामले में पुरानी इटारसी निवासी सुपरवायजर गणेश पिता भैयालाल महोबिया (Ganesh Mahobiya), निवासी पुरानी इटारसी के खिलाफ जांच के बाद आज धारा 304-ए का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!