मतगणना स्थल का रोड मैप किया जारी

होशंगाबाद। लोकसभा चुनावों के लिए मतगणना 23 मई को होगी। खास बात यह है कि संपूर्ण होशंगाबाद क्षेत्र की मतगणना के बाद हर चक्र की घोषणा होशंगाबाद से की जाएगी। मतगणना के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराने एवं मतगणना की व्यवस्थाओं की जानकारी देने के लिए अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों की प्रतिनिधियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई।
होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिले की चारों विधानसभाओं की मतगणना शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय होशंगाबाद में होगी। नरसिंहपुर जिले में आने वाली 3 विधानसभाओं की मतगणना कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर तथा रायसेन जिले में आने वाली 1 विधानसभा की मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज रायसेन में होगी। आठों विधानसभाओं का परिणाम एकत्र होने के पश्चात होशंगाबाद में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अंतिम परिणामों की घोषणा की जाएगी। आठों विधानसभाओं के 1-1 राउंड का परिणाम प्राप्त होने पर संपूर्ण संसदीय क्षेत्र के परिणाम की राऊंंडवार घोषणा भी होगी।
मतगणना प्रात: 8 बजे से प्रारंभ होगी। अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रात: 7 बजे सभी टेबलों पर अपने गणना अभिकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करना होगा। अभ्यार्थियों के नियुक्ति पत्र के आधार पर विधानसभावार अलग-अलग रंगों के पास जारी किए जाएंगे। मतगणना केंद्र पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पास के बिना किसी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सभी राजनैतिक व्यक्तियों एवं गणना अभिकर्ताओं के वाहनों के लिए पार्किंग गुप्ता ग्राउंड में रहेगी।
सोहागपुर विधानसभा के अभिकर्ता कन्या शाला परिसर के गेट से मतगणना स्थल पर प्रवेश करेंगे। शेष तीनों विधानसभाओं के अभिकर्ता पीडब्लूडी ऑफिस रोड से जाकर गृह विज्ञान महाविद्यालय के गेट क्रमांक 4 से प्रवेश करेंगे। मीडिया कर्मियों के आगमन की व्यवस्था सर्किट हाउस रोड से रहेगा। मीडियाकर्मियों के वाहन पीडब्यूडी ऑफिस में पार्क होंगे तथा वे गृहविज्ञान महाविद्यालय के गेट क्रमांक 4 से प्रवेश करेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!