मतदान करने दिलायी शपथ

इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी सभागार में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता के अंतर्गत अनिवार्य मतदान करने का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका के सब इंजीनियर आदित्य पांडे ने किया।
लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चल रहे हैं। इसी श्रंखला में नगर पालिका सभागार में भी मतदान की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर उपयंत्री आदित्य पांडे ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस विशाल लोकतंत्र में सरकार चुनने का अधिकार प्राप्त हुआ। वर्तमान समय में चल रहे लोकतंत्र के महापर्व पर हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम स्वयं भी मतदान करें तथा अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। सहायक लेखा अधिकारी चेतन चौरसिया ने सभी को निर्भीक तथा निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने प्रथम बार मतदान करने वाले विद्यार्थियों को लोकतंत्र के महापर्व पर पूर्ण सोच विचार कर मतदान करने का आग्रह किया और मतदान के समय निम्न 12 प्रकार के दस्तावेज है जो मतदान केंद्र पर पहचान के लिए प्रयोग किए जा सकते हैं उसमें से आप मतदान के समय किसी भी एक परिचय पत्र अवश्य ले कर जाएं। मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सर्विस पहचान पत्र, पासबुक, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा, पेंशन दस्तावेज, सरकारी पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि लेकर मतदान करने अवश्य जाएं।
उन्होंने बताया कि फोटो वोटर स्लिप को जानकारी मार्गदर्शन के लिए उपयोग किया जा सकता है। लेकिन पहचान प्रमाण के रूप में नहीं। कार्यक्रम में उपस्थित युवा स्वाभिमान के समस्त छात्र-छात्राएं एवं कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटेल, आशीष चौबे, सुमित मालवीय, अनुराग रावत, दिलीप चौरे आदि उपस्थित थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!