
मदर्स डे पर टिकटॉक काम्पटीशन
इटारसी। भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा बीएसएस क्वीन के माध्यम से मदर्स डे के मौके पर टिकटॉक काम्पटीशन का आयोजन किया है। इसके अंतर्गत अपनी मां के साथ एक टिकटॉक वीडियो बनाकर वाट्सअप नंबर 8878450451 पर भेजना होगा।
यह प्रतियोगिता मदर्स डे पर केवल इटारसी वासियों के लिए है। शाखा की अध्यक्ष पूनम अमित चेलानी, महामंत्री प्रिया विशाल नंदवानी ने कहा कि मां के नाम एक शाम नहीं कुछ पल ही काफी है, जो फिर से हमें याद दिलाएंगे कि बचपन से अब तक जो नहीं बदली वो सिर्फ मां है। इस बात को सब तक पहुंचाने के लिए बीएसएस क्वीन भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा इटारसी ने इस प्रतियोगिता को आयोजित किया है। उन्होंने बताया कि 12 मई को दोपहर 1 बजे से पहले भेजी गई वीडियो ही मान्य होंगी। 15 मई को पुरस्कार मिलेगा जिसमें पहला पुरस्कार 1000 रुपए, दूसरा पुरस्कार 700 रुपए और तीसरा 500 रुपए है।