मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती में हुई धांधली की सीबीआई जांच की मांग

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पटवारी भर्ती (Patwari Recruitment) में हुई धांधली की सीबीआई (CBI) जांच की मांग को लेकर एवं डोलरिया स्वास्थ्य केंद्र (Dolariya Health Center) में 108 एंबुलेंस की सुविधा प्रदान करने हेतु तथा ग्राम कोटवारों को दी गई सेवा भूमि का फसल के पंजीयन हो इन मांगों को लेकर पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी (Omprakash Raghuvanshi) के नेतृत्व में जिला पंचायत सदस्य शिवा राजपूत (Shiva Rajput) एवं युवक कांग्रेस (Youth Congress) ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग की है गई कि जिस तरह प्रदेश के युवाओं के साथ पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली की गई और होनहार युवाओं के साथ धोखा हुआ, उसकी सीबीआई जांच की जाए और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिल, पटवारी भर्ती परीक्षा को रद्द किया जाए। इस अवसर पर निर्भय सिंह राजपूत पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, इटारसी नगर अध्यक्ष मयूर जायसवाल, कांग्रेस आईटी सेल सिवनी मालवा विधानसभा अध्यक्ष अखिलेश पांडे, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मयंक चौरे, नर्मदापुरम विधानसभा अध्यक्ष शशांक बैस, गोल्डी चौधरी, राजू राजपूत, रानू राजपूत, अतुल पटेल, सौरभ शिशुपाल पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!