
मप्र तैलिक साहू सभा का संकल्प ग्रहण समारोह रविवार को
इटारसी। मप्र तैलिक साहू सभा की होशंगाबाद जिला इकाई एवं नगर इकाई के नव नियुक्त पदाधिकारियों का संकल्प ग्रहण समारोह नीलकमल रेस्टॉरेंट में 23 फरवरी रविवार की शाम 4 बजे से होगा।
समारोह में प्रदेश अध्यक्ष तारांचद साहू, मुख्य सलाहकार रमेश के साहू, महासचिव हेमराज साहू सहित जिला चुनाव अधिकारी रामनारायण साहू रेहटी, रमेश साहू बैरसिया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कर्मा सखी संगम इटारसी की ओर से बताया गया है कि नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विक्रांत बड़कुल, नगर अध्यक्ष रमेश साहू सलोनी साड़ी, नगर युवा अध्यक्ष कैलाश साहू सहित संपूर्ण जिला एवं नगर कार्यकारिणी मप्र तैलिक साहू सभा के 20 सूत्री लक्ष्य कार्यक्रम के तहत कार्य करने का संकल्प लेंगे। इस अवसर पर जिला महिला अध्यक्ष एवं जिला नवयुवक अध्यक्ष का चुनाव भी जिलेभर से आये प्रतिनिधि करेंगे। अन्य सामाजिक संस्थाओं के जिला एवं नगर स्तर पर समाज हित में कार्य करने वाले चिह्नित सामाजिक पदाधिकारियों का सम्मान भी किया जाएगा।