मप्र शिक्षक संघ की संभाग कार्यकारिणी का चयन

इटारसी। मप्र शिक्षक संघ नर्मदापुरम संभाग होशंगाबाद की संभागीय इकाई के चुनाव पत्रकार भवन में हुए। निर्वाचन में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया। चुनाव में ओम प्रकाश रघुवंशी नंदरवाड़ा होशंगाबाद को संभागीय इकाई के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया। इसी तरह से कोषाध्यक्ष पद पर अशोक बोरखेड़े भयावाड़ी बैतूल का निर्वाचन किया। निर्वाचन अधिकारी नवीन पटेल ने निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की।
संभागीय इकाई के अन्य पदों में उपाध्यक्ष शिवराज सिंह टेमागांव हरदा, सहसचिव नरेन्द्र राठौर सोहागपुर, कार्यकारिणी सदस्यों में भवानी सिंह भाटी हंडिया हरदा, केएस राजपूत धौंखेड़ा होशंगाबाद, नागेश उपाध्याय रक्त्या हरदा और रूपनारायण राठौर कुप्पा बैतूल को निर्वाचित किया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक के तौर पर शीतल चौहान संभाग प्रभारी भी मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!