महर्षि नगर में चार युवकों ने एक को पीटा

पत्नी को पाइप से पीटा जान से मारने की दी धमकी
इटारसी। महर्षि नगर (Maharishi Nagar) में चार युवकों ने मिलकर एक युवक की पिटाई कर दी। आरोपियों ने न सिर्फ उससे मारपीट की बल्कि गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है। पीडि़त युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महर्षि नगर निवासी नीरज (Neeraj) पिता लखनलाल 20 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि राज, यश, आकाश और किशन नामक युवकों ने उससे गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और उससे मारपीट भी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पत्नी को पाइप से पीटा
केसला ब्लाक के ग्राम नया जामनुडोल में एक ग्रामीण ने अपनी पत्नी की न सिर्फ पाइप से बुरी तरह पिटाई की बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नया जामुनडोल में विजय पिता लखन बामने, 30 वर्ष ने अपनी पत्नी सुनीता बामने 22 वर्ष के साथ अपने घर के सामने ही प्लास्टिक के पाइप से मारपीट की और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। महिला ने अपने पति की इस करतूत की शिकायत केसला थाने में की है।