महाआरती एवं भंडारे से भागवत कथा का समापन
इटारसी। गांधी नगर क्षेत्र में बालाजी मंदिर मार्ग पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा समारोह का शनिवार को महाआरती एवं भंडारे के साथ भव्य समापन हो गया।
बालाजी मंदिर मार्ग पर साहू परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा समारोह के समापन दिवस में प्रवचनकर्ता पंडित देवेन्द्र दुबे ने श्रीकृष्ण-सुदामा प्रसंग का संगीतमय वर्णन करते हुए कहा कि जीवन में मित्रवत संबंध का निर्वहन कैसा होना चाहिए इसका सुंदर उदाहरण और चित्रण प्रभु श्रीकृष्ण ने अपनी इस मित्र लीला में दिया है।
श्रीमद् भागवत जी के इस समापन अवसर पर युवा भजन गायक गोविन्द भार्गव ने भी मधुर भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपरोक्त धार्मिक आयोजन का समापन महाआरती एवं भंडारे के साथ हुआ। इस अवसर पर समस्त श्रोताओं ने प्रवचनकर्ता श्री दुबे का स्वागत सम्मान किया।
CATEGORIES Narmadanchal
TAGS Hot News