महाराणा प्रताप जयंती : रात में भी जारी है आमंत्रण अभियान
इटारसी। महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित शौर्य चल समारोह और अन्य कार्यक्रमों में सामाजिक बंधुओ की भागीदारी हेतु राजपूत समाज के युवक मंडल और महिला मंडल द्वारा शहर और संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में आमंत्रण दिए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में आज अखंड राजपुताना सेवा समिति ने राजपूत समाज के सामाजिक घरो में पहुँच कर आमंत्रण वितरण किया जिसमें प्रमुख ग्राम लोहारिया, गवाड़ी कदई कला, सोमलवाड़ा, केशला, ग़जपुर, खापा, गुर्रा, दमदम, सनखेड़ा, कलमेशरा,भट्टी, रोहना में सामाजिक बन्धुओ के घर पहुच कर महाराणा प्रताप जयंती के आयोजन में पहुँच कर सफल बनाने की अपील की।
इस मौके पर परेश सिकरवार, धर्मेश सोलंकी, गोल्डी बैस, अनिल देवड़ा, राज तोमर, भवानी राजपूत, विकास पवार, सचिन राजपूत, संतोष राजपूत, गौतम सोलंकी, संजीव राजपूत, राम राजपूत, भूपेंद्र राजपूत, बबली ठाकुर, आकाश राजपूत, शुभम राठौड़, गौतम राजपूत, नितिन राजपूत, मोती राजपूत,अजय पटेल एवं समस्त ग्राम के युवा भी साथ थे। इसी प्रकार महिला संगठन में श्रीमती विमला बैस, बबिता चौहान, नीतू चौहान, बिंदु चौहान, अंजना सोलंकी, संगीता राजपूत, अनिता राठौर, भारती सिंह आदि ने घर-घर पहुंचकर सामाजिक सदस्यों को जयंती के महत्व से अवगत कराया और कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।