महाराष्ट्र से आया परिवार दो घंटे होता रहा परेशान

इटारसी। सारा दिन जयस्तंभ से आरएमएस आफिस के पास खड़े रहने वाले चार पहिया वाहनों पर कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पाने वाली यातायात पुलिस प्रदेश के बाहर से आए वाहन चालकों पर अपनी मनमानी थोप रही है। ऐसे ही आज महाराष्ट्र से आये एक परिवार को ट्रैफिक पुलिस के कारण दो घंटे परेशान होना पड़ा।
महाराष्ट्र का एक परिवार जयस्तंभ चौक पर अपनी कार खड़ी करके समीप की एक दुकान पर मिष्ठान खरीदी करने गया था और इधर ट्रैफिक अमले ने उनकी कार में व्हील लॉक लगा दिया। कार के अंदर परिवार के अन्य सदस्य बैठे थे। बता दें कि यह कार यहां महज कुछ मिनट के लिए ही रुकी थी जबकि सारा दिन खड़ी रहने वाले चार पहिया वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। कार चालक एक होटल में नाश्ता पैक कराने ही गया था और ट्रैफिक अमले ने यह कार्रवाई कर दी। जब कार चालक वापस लौटा तो करीब दो घंटे ट्रैफिक अमले को तलाशता रहा। कभी थाने तो कभी ट्रैफिक चौकी में चक्कर काटता रहा। यातायात चौकी में भी डेढ़ घंटे बैठने के बाद उसका पांच सौ रुपए का चालान काटने के बाद ही व्हील लॉक खोला गया। मामले में किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!