- धूमधाम से हुआ 16 दिवसीय गणगौर पर्व का समापन
सिवनी मालवा। सुहागिन महिलाओं ने पति की दीर्घायु, सुखद जीवन की कामना और अविवाहित युवतियों ने योग्यवर की कामना के लिए किए गए 16 दिवसीय गणगौर पर्व का मंगलवार को समापन किया।
चैत्र शुक्ल पक्ष तीज को सुबह महिलाओं और युवतियों ने सजधज कर पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ गोर गोर गोमती ईश्वर पूजा पार्वती के गीत गाते हुए श्री सीताराम मंदिर में ईसर गौर की पूजा अर्चना की। साथ ही कुमकुम, हल्दी, मेहंदी के टीके देकर गणगौर पर्व का समापन किया। शाम 5 बजे श्री सीताराम मंदिर कल्लू चौक से बैंड बजे के साथ पूर्ण श्रद्धा भक्ति और उत्साह से ईसर गौर की प्रतिमाओं को दूल्हा दुल्हन के रूप में सजाकर मारवाड़ी महिलाओं ने नगर के मुख्य मार्ग से नृत्य करते हुए शोभायात्रा निकाली, स्थानीय राम-जानकी राधाकृष्ण मंदिर पर जाकर समाप्त हुई।
जहां पाती झाले देने के साथ ईसर गौर को अपने-अपने पतियों के नाम लेकर पानी पिलाते हुए जवारे की बाडिय़ों को विसर्जित किया गया। शोभायात्रा का नगर में विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में ब्राह्मण समाज, माहेश्वरी समाज, अग्रवाल समाज, जैन समाज सहित सकल मारवाड़ी समाज की महिला, युवतियां और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए।