महिला मंडल को बर्तन और वाद्ययंत्र प्रदान किए
इटारसी। ग्राम मेहरागांव के सी केबिन क्षेत्र में कार्यरत संत श्री रविदास समिति को आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने सार्वजनिक उपयोग एवं सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए चार सौ व्यक्तियों के भोजन व्यवस्था हेतु बर्तन प्रदान किए।
समिति कृष्णा बरखने, शांतिबाई, छोटीबाई, किरण बरखने, सुषमा बरखने, मनीता बरखने को कढ़ाई, गंजा, तसला, जग, डोंगे, चम्मच, प्लेट, ट्रे आदि बर्तन दिए। इस अवसर पर सरपंच जितेन्द्र पटेल, विधायक प्रतिनिधि विनय तिवारी, सुरेश चौरे भी उपस्थिति थे।
वाद्ययंत्र भी प्रदान किए
विस अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने पुरानी इटारसी के वार्ड 4 की महिला मंडल को वाद्य यंत्र भी प्रदान किए। वाद्य यंत्र लेने के वक्त अनिता उईके, ब्रिजकली, चंदा कुमरे, रजनी इरपाचे, रीना उईके, शारदा बाई, लक्ष्मी मर्सकोले, नर्मदा, ममता, रंजना चौधरी, गुलवती, लता और सविता मौजूद थीं।