महिला सुरक्षा अधिकार एवं साइबर क्राइम के बारे में बताया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College Itarsi) में राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम साकेत (Village Saket) में पांचवे दिन सुबह प्रभातफेरी ढोल मंजीरा के साथ सभी छात्राओं ने की।

परियोजना कार्य के अंतर्गत मतदाता जागरूकता एवं ग्रामीणों के साथ परिचर्चा का कार्य किया।

महिला सुरक्षा, सायबर क्राइम पर जानकारी

NSS

बौद्धिक कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सुरक्षा अधिकार व साइबर क्राइम (Women’s Safety Rights and Cyber ​​Crime) पर इटारसी (Itarsi) की महिला उप निरीक्षक सुश्री सोनाली चौधरी (Sub Inspector Ms. Sonali Choudhary) ने जानकारी प्रदान की। बाल संरक्षण के अंतर्गत बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में चाइल्ड लाइन (Child Line) जीवोदय की मनीषा साठे (Manisha Sathe) ने महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। साथ ही डॉ राकेश मेहता (Dr. Rakesh Mehta) ने औषधीय पौधों का जीवन में महत्व के बारे में बालिकाओं को समझाया व श्रीमती सुशीला बरवड़े (Smt. Sushila Barwade) ने मानव अधिकारों व कर्तव्यों का भी ज्ञान दिया। ग्राम संपर्क के अंतर्गत जैविक खेती, गोबर की खाद, कंपोस्ट खाद के बारे में सर्वे किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!